*आप सभी अनिवार्य रूप से इस कैम्पेन का हिस्सा बने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल जी नेतृत्व वाली सरकार के ऐतेहासिक फैसले का स्वागत कर आम जन तक पहुचाये।*

कोरबा

समस्त प्रदेश /जिला / विधानसभा / ब्लॉक एवम सोशल मीडिया पदाधिकारी गण छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस।*

प्रिय बंधु,

*जैसा कि आप सभी को मालूम है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी की सरकार द्वारा 1मई से 18 वर्ष की उम्र तक फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई है दिनांक 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक कैम्पेन शुरू कर रही है आप सभी “आभार छत्तीसगढ़ सरकार” – “आभार भूपेश सरकार” स्लोगन बनाकर हाथ से तख्ती पर लिखकर अपने अपने घरों के सामने 18 साल के ऊपर वाले लोगों को टीका मुक्त करने के छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय के प्रति आभार व्यक्त कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करे।*
*आप सभी अनिवार्य रूप से इस कैम्पेन का हिस्सा बने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल जी नेतृत्व वाली सरकार के ऐतेहासिक फैसले का स्वागत कर आम जन तक पहुचाये।*

*कोरोना हरेगा,छत्तीसगढ जीतेगा।।*

निर्देशानुसार *श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस*

?धन्यवाद?
आपका
*अशरफ हुसैन*
प्रभारी महासचिव
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस
चेयरमैन ( ट्रेनिंग CGPYC )
प्रभारी दुर्ग जिला युवा कांग्रेस।