संजय शर्मा ने सहयोग के लिए बढ़ाया अपना हाथ*

*संजय शर्मा ने सहयोग के लिए बढ़ाया अपना हाथ*

*हरदीबाजार -दुर्गेश मरावी* विश्व महामारी कोरोना काल मे गरीबो की मदत के लिए मसीहा बनकर आया भारतीय मजदूर असंगठित प्रदेश प्रभारी दीपका निवासी संजय शर्मा जहाँ गरीब परिवार दाने दाने के लिए तरस रहे ऐसे परिवारों को संजय शर्मा के द्वारा ग्राम भिलाई बाजार,जपेली,भलपहरी, हरदी बाजार मंडल सहित कई क्षत्रो में लोगो को सुखा राशन सामानों का वितरण किया गया,साथ ही मदत के तौर पर कोरोना पीड़ित लोगों को अपनी साधन से हॉस्पिटल तक पहुंचा कर भर्ती करा रहे हैं एवं लोगो को महामारी की बचाव के लिए समझाई देते हुए मास्क व सेनेटाइजर दे रहे है ,साथ ही गरीब परिवारों को शादी,विवाह,छट्टी कार्यक्रम एवं दुख के कामो में राशन के साथ रुपये पैसो की मदत कर रहे हैं , साथ ही क्षेत्र में जो भी समस्या हो इसके लिए अपना हेल्पलाइन मोबाइल नंबर भी दिए हैं 7725062034 पर सम्पर्क करने की आग्रह किये हैं, इस कार्य को सफल बनाने में अनिल पाटले,अजय राठौर,आनन्द शर्मा,लखन राठौर,समे लाल पाटले, गोरे लाल पाटले ,अशोक पाटले ,संतोष चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा ।।