युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के द्वारा सूचना देने पर तहसील दार प्रांजल मिश्रा ने तत्काल रेडी टू ईट फल्ली दाना चिक्की की व्यवस्था कुपोषित बच्चे और महिलाओं के लिए करवाया, ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त

खबर का हुआ असर_

युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया ने सूचना के द्वारा उन गरीब बच्चों एवं कुपोषित बच्चे एवं महिलाओं के विषय में जानकारी दी गई थी कि पोषण आहार की कमी होने के कारण, परिस्थिति बहुत ही निंदनीय है, जिस खबर से प्रभावित होकर के तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने बिना विलंब किए तत्काल कार्यवाही किए, एवं स्याही मोड़ी के आंगनवाड़ी में रेडी टू ईट, फल्ली दाना चिक्की की व्यवस्था करवाएं,
जिससे सभी स्याही मुड़ी के सभी ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रांजल मिश्रा का आभार व्यक्त किया,
जिस तरह से तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने अपनी मानवता दिखाते हुए अपने निर्देश दिए इसी तरह से तमाम सरकारी अधिकारियों को भी ऐसे लोगों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

सिमरन गार्डिया