*जिले में मौसम के बदलते ही शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दिखने की जानकारी लगातार आने लगी साथ ही सर्प दंश की घटना भी सामने आने लगी है जिसमें कुछ लापरवाही ज़िला हस्पताल का सामने आ रही*
*जहां एक सर्प दंश से हुई मौत वही दूसरी सर्प दंश में दिखी अज्ञानता* ।
जिले में मौसम के बदलते ही शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दिखने की जानकारी लगातार आने लगी साथ ही सर्प दंश की घटना भी सामने आने लगी है जिसमें कुछ लापरवाही ज़िला हस्पताल का सामने आ रहा
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
वहीं दूसरी घटना में लोगों की अज्ञानता सामने देखने को आई पहला मामला हैं पम्प हाउस का जहां 4 बजे अपनी मां के साथ सो रहे 2 वर्ष बालक सत्यम को किसी जहरीले सांप ने काट लिया परिवार वालो ने बिना देरी किए बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचे पर सही समय में उपचार नहीं होनी की वजह से बच्चे की मौत हो गई, जिस पर मां ने बताया कि उसका बच्चा बच जाता अगर सही समय पर ध्यान दिया गया होता और उपचार में देरी नहीं की गई होती (सर्प दंश शिकार बच्चा मां से रो रो कर बोलता रहा मां बहुत दर्द हो रहा), कुछ देर पश्चात बच्चा मौत के आगोश में सो गया जिसके बाद मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया, पोस्ट माटम के बाद बच्चे को घर वालों को सौंप दिया गया वाही दूसरी घटना भुस्लिडिह का हैं जहा एक बच्ची को सांप ने काट लिया जिसके बाद घर वालों ने अज्ञानता वश ब्लेड से चिरा मार दिया फिर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जाहा उसके दाखिल कर उपचार कराया गया, फिर घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य)जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिस पर जितेंद्र सारथी सपने टीम राजू बर्मन, मोंटू और सौरव के साथ पहुंचे और जाल में कैद किए साप को आज़ाद कराया साथ ही सभी को बताया की यह साप जहरीला नहीं होता यह साप बीना जहर वाला हैं, जिसको अंग्रेजी में ट्रिंकेट सांप बोलते हैं वहीं हिंदी में खडदंगया बोलते हैं, उपचार के लिए भेजें बच्ची को कुछ नहीं होगा उसे घर वापस ला सकते हैं।
*सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने परिवार के लिए संवेदना जाहिर किया-* सर्प दंश के मृत्यु को प्राप्त बच्चे के लिए जितेंद्र सारथी ने अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही घर वालों को हिम्मत बांधा साथ ही सर्प दंश होने पर जल्द से जल्द ज़िला हस्पताल पहुंचे और किसी भी प्रकार से झाड़ फूक और ब्लेड या चाकू से सर्प दंश की जगह पर चिरा न लगने को कहा।
*जिला अस्पताल के अधिकारी से की अपील* – जितेंद्र सारथी ने कहा हम लगातार सांपो के साथ लोगों की जान बचाने में लगे हैं, हम लोगों से अपील करते हैं सर्प दंश होने पर ज़िला हस्पताल पहुंचे अगर वहा लापरवाही की जाएगी तो हमारा मेहनत बेकार हो जाएगा , इसलिए सभी से निवेदन करते हुए कहा कि सर्प दंश व्यक्ति को जल्द से जल्द उपचार देवे साथ ही उनके परिवार के साथ सही वेवहार करें।
*डीएफओ मैडम की आम जनों से अपील-* सांप निकलते ही जितेंद्र सारथी को सुचना दे, सर्प दिखने पर पहले फोटो जरूर लेवे और जल्द से जल्द ज़िला हस्पताल पहुंचे, जिससे सही उपचार मिलने पर आप की जान बच सकें।