बिजली की चरमराई वयवस्था सात दिवस के अंदर सुधारें

NITESH SHARMA

रीना जायसवाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत रीना अजय जायसवाल ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि दीपका, हरदी बाजार, भिलाई बाजार, गेवरा बस्ती, बांकी मोगरा क्षेत्र के सैकड़ों गाँव बिजली की चरमराई वयवस्था से परेशान है इन क्षेत्रों में बिजली दो दो दिन तक बंद रहतीं हैं और जब रहती है तो लो वोल्टेज की समस्या रहती है इस भीषण गर्मी एवं कोरोना संक्रमण से होम आइसोलेशन मे रह रहे सैकड़ो नागरिकों का जीवन बिजली अव्यवस्था के कारण जीवन दूभर हो गया है
रेकी का 33 के व्ही पावर सब स्टेशन पिछले तीन महीने से बंद पड़ा है जिसे चालू करने के लिए कब से कहा जा रहा है लेकिन अब तक चालू नहीं किया गया । उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने अधीक्षण यंत्री से कहा है कि रेकी सब स्टेशन को सात दिवस के अंदर चालू कर क्षेत्र की चरमराई बिजली वयवस्था को ठीक करवायें अन्यथा आम जनता की परेशानी को देखते हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी है