*दिनांक 25 मई 2021 मंगलवार को भी शहादत दिवस मनाया जाएगा*

 

25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली घटना में शहीद हमारे नेता, स्व श्री नंदकुमार पटेल जी, स्व श्री महेंद्र कर्मा जी, स्व श्री उदय मुदलियार जी सहित अन्य नेताओं की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिनांक 25 मई 2021 मंगलवार को भी शहादत दिवस मनाया जाएगा। आप सभी अपने अपने घरों के बाहर एवं जिले / विधानसभा और ब्लॉक में शाम 6.30 बजे एक दिया शहीदों के नाम जला कर अपनी श्रधांजलि अर्पित करें। एवं आप अपने अपने छेत्र में शहादत दिवस पर रक्तदान, वृक्षारोपण, राशन किट, सहित जैसा आपको उचित लगे कार्यक्रम जरूर करें।*

निर्देशानुसार :- *श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस।*

आपका
*गौरव दुबे*