बिहार के भागलपुर में भाई और बहन की शादी का एक मामला सामने आ गया है। बहन की शादी नौ दिन पहले ही हुई थी। लड़की के ससुरालवालों का आरोप है कि पहले से दोनों भाई और बहन एक-दूसरे से प्रेम करत थे।

बिहार के भागलपुर में भाई और बहन की शादी का एक मामला सामने आ गया है। बहन की शादी नौ दिन पहले ही हुई थी। लड़की के ससुरालवालों का आरोप है कि पहले से दोनों भाई और बहन एक-दूसरे से प्रेम करत थे।
भागलपुर, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार के भागलपुर में रिश्‍ते को शर्मसार करने वाली एक कहानी सामने आयी है। एक भाई और बहन ने पूरे परिवार को कलंकित कर दिया। मामला नाथनगर थाना के मधुसूदनपुर के मनियारपुर गांव का है। पहले से विवाहित बहन के प्रेम में पड़े के भाई की शादी लड़की के ससुराल वालों ने करा दी। इसका वीडियो और फोटो लगातार वायरल हो रहा है।

बता दें कि भागलपुर के कजरैली थाना के गोड्डी बहादुरपुर गांव की एक लड़की शादी नौ दिन पहले 17 मई 2021 को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के मनियारपुर के किसान लड़के के साथ हुई थी। मंगलवार को भाई अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल पहुंचा। जहां बहन ने भाई को नाश्‍ता पानी कराकर स्‍वागत किया। घंटों दोनों ने बातचीत की। बाद में धीरे-धीरे कमरा अंदर से बंद कर दिया। काफी देर तक कमरा बंद रहने के कारण ससुराल वालों को शक हो गया। कमरे के छिद्र से ससुराल वालों ने अंदर का दृश्‍य देखा तो सभी हक्‍के-बक्‍के रह गए।