ब्यूटी पार्लर पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर के नाम पर यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था
ग्वालियर 28 मई 2021। ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर के नाम पर यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ग्वालियर में एक बार फिर वीआईपी और पॉश इलाके में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी रोड पर एक ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर पर छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट चला रही 6 युवतियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सेक्स रैकेट एक अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था। जिससे कि आने जाने वाले लोगों पर किसी को भी शक न हो।
खुलासा होने की उम्मीद
फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें पुलिस को कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले सिटी सेंटर इलाके में कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे एक सेक्स रैकेट और पकड़ आया था। यह दूसरी कार्रवाई है, जब पॉश इलाके में सेक्स रैकेट संचालित होते पकड़ा गया है।
मुखबिर की सूचना पर छापा
जहां यह सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, वह शहर का सबसे पॉश और वीआईपी इलाका है। यह स्पा सेंटर एक अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था। जिसे यहां आने जाने वाले पर कोई शक भी नहीं करता था। मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच ने यहां पर छापा मारा।
कई आपत्तिजनक चीजें बरामद
गिरफ्तार युवतियों में मुख्य सरगना ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर एवं सेंटर की संचालक है। ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर में पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह युवतियां शहर की यह हैं या कहीं दूसरे शहर से आकर यहां सेक्स रैकेट चला रही थी।