अपराधियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, हुये फरार पंचायत चुनाव रंजिश में भाइयों को घर से बुलाकर मारी गोली एक की मौत, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कस्बा

महराज गंज एके मिश्रा की रिपोर्ट

गोरखपुर_बेलघाट कस्बे के निवासी संजय एवं उनके भाई रंजय पुत्र धुरई बेलदार को सोमवार देर रात घर से बुलाकर बेलघाट चौराहे पर मनबढ़ो ने गोली मार कर फरार हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें संजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलघाट कस्बे के बेलदारी टोला में संजय घर पर सोया हुआ था। सोमवार को देर रात लगभग 9:30 से 10:00 बजे रात के बीच में बेलघाट निवासी कृष्णा अग्रहरी पुत्र रमेश ने फोन करके चौराहे पर बुलाया। जहां पर उनकी पिता का मेडिकल स्टोर है, उसी के बगल में शिवम सिंह की एक बेकरी की दुकान है।इसी दुकान पर कुछ लोग पहले से बैठे हुए थे। संजय जब घर से चलने लगा तो उसके पीछे उसका छोटा वाला भाई भी टोकते हुए साथ में चल दिया। और घर से 100 मीटर की दूरी पर दुकानें हैं, वहां पर संजय जब पहुंचा तो कुछ लोग पहले से बैठे थे। और इन दोनों को उठा ले गए। पहले संजय को गोली मारे छुड़ाने के लिए उसका छोटा भाई रंजय पहुंच गया उसको भी गोली मार के लोग फरार हो गए।
घटना के पीछे कई तरह की बातें आ रही हैं।सोमवार देर शाम को भी संजय और कृष्णा के शिवम की दुकान पर कुछ कहासुनी हुआ था। इसके अलावा बीडीसी के चुनाव में एक ही वार्ड से कृष्णा और संजय दोनों लोग दावेदार थे संजय लास्ट में पर्चा नहीं भरे, और अंतिम दिन कृष्णा अपना परचा वापस ले लिए। संजय की उम्र 25 साल लगभग है और रंजय की उम्र 19 साल लगभग है। संजय की पत्नी प्रेग्नेंट है एक 2 साल का बच्चा है इस समय बेहोश स्थिति में पड़ी हुई है। संजय को पुलिस देर रात गम्भीर हालात में अस्पातल भेज दिए । जहां इलाज के दौरान ही मौत हो गयी ।
मौके पर देर रात बरिष्ट पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी पहुचे । मौके पर देर रात से भारी पुलिस बल तैनात हो गयी । कस्बे में घटना को लेकर तनाव है । हलाकि मौके पर कई थानो की पुलिस कैम्बिग कर रही है ।