युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में स्याही मूडी में 60 वृक्षों के पौधे का वितरण किया तथा तालाब व खुले स्थानों में भी पौधे लगाया गया।

कोरबा जो आज प्रदूषण का मुख्य केंद्र बन चुका है , जिससे इसकी धरती पर हर दिन जहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी बदलाव आ रहा है, अवैध कब्जों की कटाई से प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण बना हुआ है । ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इसी अवसर में युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में स्याही मूडी में 60 वृक्षों के पौधे का वितरण किया तथा तालाब वो खुले स्थानों में भी पौधे लगाया गया।

*जिसमे मुनगा, नीम, आंवला, कटहल, नींबू, इत्यादि पौधे शामिल थे,

प्रोटो कॉल का पालन करते हुवे वरिष्ठ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बंटी अग्रवाल, ग्राम कोटवार उत्तम दास सहित सहित कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति रही