लाक डाउन का भय दिखाकर लोगो को डराधमकाकर अवैध वसूली करने वालो को उरगा पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया
कोरबा _ पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय किर्तन राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश साहू के निर्देशन में लाक डाउन का भय दिखाकर लोगो को डराधमकाकर अवैध वसूली करने वालो को उरगा पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया ।
दिनांक 06.06.2021 को प्रार्थी राकेश कुमार श्रीवास पिता लक्ष्मी नारायण श्रीवास साकिन संजय नगर फरसवानी थाना उरगा जिला कोरबा को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका संजय नगर में सेलून का दूकान है। जिसे दिनांक 06.06.21 के शाम 06.00 बजे साफ-सफाई कर रहा था, उसी समय दो मोटर साइकल में सवार होकर 04 लोग आये और अपने मोबाईल से इसकी दुकान का
फोटो खिचने लगे, प्रार्थी द्वारा पुछने पर फोटो क्यो खिच रहे तो मोटर साइकल सवार चारो व्यक्ति बोले कि आज लाक डाउन है तुम दुकान खोले हो इसको हम पेपर में छाप कर तुमको जेल भेजवा देंगे और बताये कि हम लोग प्रेस से है, जेल जाने से बचना है तो हमे 5000 रुपये दो। तब प्रार्थी डर के मारे उनसे माफी मांगने लगा तब भी वे लोग इसे डराते धमकाते रहे एवं प्रार्थी से 1000 रुपये ले
लिये और वहा से चले गये दुकान बंद करके प्रार्थी राकेश श्रीवास बस्ती की ओर गया तो प्रार्थी को पता चला कि गांव के निरंजन राठौर से 4000 रुपये एवं ईश्वरी राठौर से 550 रुपये तथा गांव के अन्य लोगो से भी डरा धमकाकर रकम उगाही किये है। तब प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना उरगा में दिया गया। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर सूचना का तस्दीक किया गया ।
जो सूचना सही पाये जाने से आरोपीयो द्वारा अपराध धारा 384, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों 01- सुखसागर माथूर पिता कुसुम लाल उम्र 40 साल साकिन कुरदा थाना चांपा 02-राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पिता गणेश राम उम्र 36 साल सावकिन बरपाली चौक चांपा थाना
चांपा 03-पवन कुमार नामदेव पिता स्व. सुखलाल प्रसाद उम्र 34 साल साकिन बरपाली चौक चांपा थाना चांपा 04-कीर्तन पटेल पिता रमेश कुमार उम्र 29 साल साकिन कुरदा थाना चापा जिला जांजगीर 02 नग मोटर सायकल जप्त कर आज दिनांक 07.06.2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा जाता है। चांपा (छग) के कब्जे से 6900 रुपये नगदी, 04 नग मोबाईल, 08 नग प्रेस आईडी कार्ड, जप्त किये गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रमारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में उप निरी. नवल साव, सउनि राकेश गुप्ता, प्रआर 340 राम पाण्डेय, प्रआर 300 उदय सिंह, आरक्षक 352 शंखधर जायसवाल, 375 नरेन्द्र लहरे, 380 तस्लीम आरीफ, 23 पुरंजन साहू की सराहनीय भूमिका रही।