पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक बार फिर ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है जिसमें 5 निरीक्षकों सहित 15 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला,विवेक शर्मा नगर के बने कोतवाल

कोरबा_ 5 निरीक्षकों सहित 15 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफ़र आदेश जारी किया है। कोतवाली थाना प्रभारी को 14 दिनों की पारी के साथ वापस लौटना पड़ा है। अब उनके स्थान पर विवेक शर्मा को नगर कोतवाल बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक बार फिर ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है जिसमें 5 निरीक्षकों सहित 15 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है। बुधवार की शाम पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा द्वारा जारी ट्रांसफ़र आदेश में नगर कोतवाल लखन पटेल को कोतवाली से हटाकर यातायात पूर्वी क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, जबकि कोतवाली का प्रभार विवेक शर्मा को सौंपा है। इसी तरह टीआई पौरुष पुर्रे को यातयात पश्चिम क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश पटेल को हरदीबाजार से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।उनके स्थान पर हरदीबाजार का प्रभार अभय सिंह बैस को सौंपा है