ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एव जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में बाँकी मोंगरा के बदहाल सड़क को बनवाने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एव कालोनी की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर एसईसीएल सुराकक्षार के मुख्य गेट के सामने 1 दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया एव उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई..ll

 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एव जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में बाँकी मोंगरा के बदहाल सड़क को बनवाने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एव कालोनी की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर एसईसीएल सुराकक्षार के मुख्य गेट के सामने 1 दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया एव उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई..ll
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास महन्त ने कहा की — बाँकी मोंगरा की सड़कें बदहाल हो गयी है एसईसीएल प्रबंधन इस ओर ध्यान भी नही दे रहा है हम मांग करते है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए…!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास ने कहा की — एसईसीएल प्रबंधन सड़क की ओर बिल्कुल ध्यान नही देते है कालोनी की सड़कों की स्थिति बद से बत्तर हो चला है और तो और मुख्य मार्ग का तो पूछो ही मत लगातार आंदोलन के बाद भी नींद नही खुल रहा है सड़को पर चलना दुस्वार है बार बार मांग करने पर भी सड़क नही बनाया जा रहा है इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी अत्यंत खराब है 62℅ से 58℅ बिलो में कार्य आबंटन किया गया है तो कहा से सफाई होगा हम मांग करते है कि मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर सड़क का निर्माण करवाये एव मरम्मत कार्य तत्काल प्रारम्भ करे…!
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी संयुकत सचिव नवल किशोर पंडित,बी.के.मिश्रा,महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पूजा महंत,ब्लॉक अध्यक्ष सनिष कुमार ,एल्डरमैन परमानंद सिंह,राजेश मानिकपुर,ब्लॉक महासचिव अनिल अग्रवाल ,राजेश मानिकपुरी,युवा कांग्रेस जिला कार्यसमिति सदस्य दीपेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास,जिला सचिव दीपक वर्मा,बिट्टू राव,ब्लॉक संयोजक राजेन्द्र यादव,राजेश मनहर,कुसमुंडा ब्लॉक संयोजक अमित शर्मा, और अनेक कांग्रेसिजन,युवा कांग्रेसी एव नागरिक जन उपस्थित थे…..!