एक महिला के बाल काटना इतना महंगा पड़ा कि जुर्माने के तौर पर देने पड़े दो करोड़,,,,,

दिल्ली के एक सैलून को एक महिला के बाल काटना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, महिला के बाल गलत तरीके से काटने के चलते सैलून को महिला के 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ा।

दिल्ली के एक होटल में स्थित है इस सैलून में साल 2018 में आशना रॉय अपने बालों के ट्रीटमेंट के लिए गई थीं। . वह ‘हेयर प्रोडक्ट’ की मॉडल थीं और उन्होंने कई बड़े ‘हेयर-केयर ब्रांड’ के लिए मॉडलिंग की थी। लेकिन सैलून द्वारा उनके निर्देश से उलट गलत बाल काटने के कारण उन्हें अपने काम से हाथ धोना पड़ा और आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा।