गौरेला पेंड्रा मरवाही : देश को गोड़से के उपासकों की जरूरत नही बल्कि गाँधी जी के आदर्शो व सिंद्धान्तों की जरूरत…विधायक डॉ केके ध्रुव…
देश को गोड़से के उपासकों की जरूरत नही बल्कि गाँधी जी के आदर्शो व सिंद्धान्तों की जरूरत…विधायक डॉ केके ध्रुव
गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय पेण्ड्रा में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के नेताओ सहित विधायक डॉ केके ध्रुव ने महात्मा गाँधी जी तैलयचित्र में पुष्प अर्पित कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमे गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाना है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के सिंद्धान्तों के अनुरूप ही कांग्रेस पार्टी चल रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए दे दिया और अहिँसा के बल पर देश को आजादी दिलायी।उन्होंने कहा आज की पीढ़ी को गांधी जी के शिक्षा व सिंद्धान्तों का अनुशरण करना चाहिए। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस कांग्रेस पार्टी से विधायक हू जिसकी अध्यक्ष स्वम् महात्मा गांधी जी रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज देश को गोडसे के उपासको की नही बल्कि महात्मा गांधी के आदर्शों में चलने वालों की जरूरत है तभी देश मे अमन व भाई चारा आएगा और तभी हम गांधी जी के सपनो को साकार कर सकेंगे।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि जब तक इस ब्रह्मांड में मानव जाति का अंतिम व्यक्ति रहेगा तब तक महात्मा गांधी हमारे बीच आदर्श बनके जीवित रहेंगे।इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अशोक शर्मा,शुखदेव ग्रेवाल,मो नफीज,पुष्पराज सिंह,अशोक ठाकुर,मनीष केशरी,अफसर खान,महिला कांग्रेस नेत्री विद्या राठौर,गिरजा रानी पोट्टम,सहित पेण्ड्रा के गांधीवादी नेता कृष्णाकर मिश्रा सहित अन्य दर्जनों नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहे।