GPM: कांग्रेसियो ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किया नमन _
GPM: कांग्रेसियो ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किया नमन _
जीपीएम /मरवाही / 19_11_2022,
मरवाही कांग्रेस कार्यालय मे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी और प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को उनकी जयंती पर उनके तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि कांग्रेसियो ने दिया
कांग्रेसियो ने कहा की बहुआयामी व्यक्तित्व और देश के लिए उनके योगदान को याद करते हुए कहा है कि वे आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगी रहीं। देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन तक न्यौछावर कर दिया। देश में सद्भाव बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने लिए श्रीमती गांधी के जन्मदिन को कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वही भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है।
ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई कार्यक्रम में मुख्य विधायक डॉ. के.के.ध्रुव,अध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा , अजय राय , जनपद उपाध्यक्ष राकेश मसीह जिला महामंत्री जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल , जिला सचिव हरीश राय, जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार , ब्लाक उपाध्यक्ष बेचू राम प्रदेश सचिव बुंदकुंवर मास्को बेचू अहिरेश,उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, शंकर यादव, , सुमित्रा साहू, शेषमान यादव , गेंदलाल सोनवानी, हर्ष गोयल, संदीप गुप्ता, मधुकर सुमेर, उपस्थित थे।