कनकेश्वर धाम कनकी में निकला विशाल काय नाग, ग्राम वासियों ने बताया आश्चर्य चकित करने वाली बात।

  1. *कनकेश्वर धाम कनकी में निकला विशाल काय नाग, ग्राम वासियों ने बताया आश्चर्य चकित करने वाली बात।*

छत्तीसगढ़ राज्य धार्मिक स्थलो के लिए प्रख्यात हैं, अलग अलग जिले में कई ऐसी मंदिर हैं जो बहुत ही सुन्दर और आकर्षक है उसके साथ ही कई मान्यता भी उनके साथ जुड़ी हुई हैं जिसके दर्शन करने हजारों लोग जाते रहते हैं उनमें से एक कोरबा जिले में कनकी ग्राम में भगवान शिव जी की मंदिर हैं जो बहुत ही प्रख्यात हैं, सावन माह आते ही यहां हजारों किलोमीटर दूर से लोग आते हैं,कनकेश्वर धाम से प्रख्यात कनकी ग्राम जहा एक भगवान शिव जी विराजमान हो और वहा नाग निकले तो महिमा और भी बड़ जाति हैं, बीती रात्रि लगभग 11 बजे कनकी में एक विशाल काय नाग एक बंटी नामक व्यक्ति के घर घूस गया जिसको देख लोगों की हालत खराब हो गई , साथ ही लोगों आस्था के रुप में भी देख रहें थे, जिसके बाद विनोद कुमार व्यक्ति ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने कहा उससे दूरी बनाए रखें, लम्बी दूरी होने की वजह से पहुंचने में समय लगेगा लगेगा बताया,फिर कुछ देर बाद वहा पहुंच जितेंद्र सारथी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, कुछ देर के मशक्कत के बाद रेस्क्यू करने में सफल हुए तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली साथ ही सभी ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*कनकी ग्राम वासियों ने बताया गांव में अब तक एक भी सर्प दंश नहीं हुआ* जितेंद्र सारथी ने गांव वालों से बात किया जिस पर पता चला कि अब तक कनकी में एक भी सर्प दंश नहीं हुआ हैं जब की गांव वालों की माने तो कनकी में बहुत अधिक मात्रा में सांप है, करैत, नाग, धमना, अहिराज ये काफी तादद में हैं, फिर भी अभी तक किसी को नहीं काटा हैं , गांव वालो की माने तो ये कनकेश्वर भोलेनाथ शिव जी की कृपा हैं और एक तरह का वरदान हैं गांव में साक्षात भगवान शिव जी विराजमान हैं जिसकी वजह से सर्प दंश नहीं हुआ हैं।