*दीपका में नहीं रुक रहा डंपर ऑपरेटरों का अवैध वसूली*

दीपका नितेश शर्मा

*आज रात डंपर ऑपरेटर द्वारा लीफ्टर को मारा गया चाकू*

दीपका में कोयला लिफ्टरो के द्वारा प्रति लोडिंग के लिए 1500 सौ से 2000 रू डंपर ऑपरेटर कोयला गिराने के लिए लेते हैं शिकायत पहले भी कई बार हो चुकी है परंतु पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही उचित रूप से नहीं हो पाती है बीती रात कोयला लिफ्टर के साथ यही मामला दोबारा सामने आया है कोयला लिफ्टर के द्वारा आपस में बातचीत हो करके कोयले को गिराने की बात हो गई थी उसके बाद डंपर ऑपरेटर की लालच बढ़ गई और पैसों की मांग करने लगा जब कोयला लीफ्टर ने मना कर दिया पैसा देने से तो आपरेटर के द्वारा धारदार हथियार से पीठ पर वार कर दीया वर्तमान में कोयला लिफ्टर को एनसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है जब इसके बारे में लिफ्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह जो पैसे हैं जीएम स्तर के अधिकारियों को भी जाता है इसकी शिकायत हमने कई बार की है लेकिन जीएम स्तर के अधिकारी का कहना है कि जो सिस्टम है उसको फॉलो करना पड़ेगा नहीं तो आपको कोयला नहीं मिलेगा