कोरबा – भैसमा उपतहसील मे भर्राशाही एवम कर्मचारियों की मनमानी

रिपोर्टर _ऋतिक वैष्णव

 

कोरबा – भैसमा उपतहसील मे भर्राशाही एवम कर्मचारियों की मनमानी

ग्राम तिलकेजा उपतहसील भैसमा प.ह.न.30 के किसान श्री माधो प्रसाद पिता स्व हरप्रसाद कैवर्त के आपसी बटवारे के केस को पिछले 1 साल से लंबित किया गया है आपको ज्ञात हो कि उस समय केस के दौरान पिछले तहसीलदार से मामले को लगातार लटकाकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है

जनपद सदस्य तिलकेजा ,क्षेत्र क्र21 श्री मति शाकुंतला कैवर्त ने बताया कि किसानों को लगातार गुमराह किया जा रहा है
श्रीमति शाकुन्तला कैवर्त द्वारा कलेक्ट्रेड में कार्यवाही करने की मांग की है