गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले की यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टरों पर लिखवाया जा रहा नंबर…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले की यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टरों पर लिखवाया जा रहा नंबर…

गौरेला पेंड्रा मरवाही/सुमित जालान :- जिले में धान खरीदी में किसी प्रकार से अवैध कार्य न हो इसके मद्देनजर रखते हुए जीपीएम पुलिस द्वारा जिले में चल रहे समस्त ट्रैक्टरों में रजिस्टर नंबर लिखे होने की अनिवार्यता कर दी गई है

ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी में किसी प्रकार से अवैध कार्य न हो इसके मद्देनजर रखते हुए जिले में चल रहे समस्त ट्रैक्टरों में रजिस्टर नंबर लिखे होने की अनिवार्यता कर दी गई है। इसी तारतम्य में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश पर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के मार्गदशन में जिले के यातायात टीम ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग लगाकर बिना रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टरों पर मौके रोककर नंबर लिखवाया जा रहा। ताकि 1 दिसंबर तक सभी ट्रैक्टर में नंबर अनिवार्य रूप से लिखे जा सकें इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त बीट प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं। यातायात प्रभारी सूबेदार विकास नारंग और उनकी टीम ने लगभग 50 से अधिक वाहनों पर मौके पर नंबर लिखवाने के साथ साथ जिले के ट्रैक्टर संचालकों को व्यक्तिगत फोन कर के नंबर तत्काल लिखवाने हेतु समझाइश भी दी जा रही। ताकि जिले में 1 दिसंबर से पहले समस्त ट्रैक्टरों में रजिस्टर नंबर लिखा हो ।

आप को बता दे कि इस वर्ष किसी भी धान खरीदी केंद्र में बिना नंबर वाले वाहनों के धान खरीदी केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा। जिसको भी ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े और जिले में धान खरीदी के समय होने वाले अवैध परिवहन पर भी अंकुश लगाया जा सके ।