एसईसीएल दीपका क्षेत्र ने सीएसआर मद के तहत गर्भवती माताओं को टिफिन वितरण
दीपका नितेश शर्मा
एसईसीएल दीपका क्षेत्र ने सीएसआर मद के तहत गर्भवती माताओं को टिफिन वितरण हेतु जिला प्रशासन को रु. 34 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान उपलब्ध करायी
कोरबा जिले के विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्र से दूरस्थ क्षेत्रों के गर्भवती माताओं एवं अंतिम तिमाही के गर्भवती माताओं मे एनिमिया की रोकथाम, शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी, कुपोषण मुक्ति एवं अल्पवजन के बच्चों के जन्म मे कमी लाना सुनिश्चित करने हेतु आँगनबाड़ी द्वारा गर्भवती माताओं को टिफिन के माध्यम से प्रतिदिन एक पूर्ण आहार उपलब्ध कराने मे मदद करने के उद्देश्य से एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गर्भवती माताओं को टिफिन वितरण किए जाने हेतु जिला प्रशासन को रु. 34 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। क्षेत्र द्वारा गर्भवती माताओं को टिफिन वितरण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना जिले मे शिशु व मातृ मृत्यु दर मे कमी एवं बच्चों में कुपोषण की कमी लाने में मददगार साबित होगी जिससे स्वस्थ समाज एवं देश के प्रगति मे वृद्धि होगी