बिजली विभाग की लापरवाही से चार सूअरों की मौत, हो सकती थी किसी इंसान पर भी अप्रिय घटना, मरे हुवे सुवरों की कीमत करीबन चार लाख रु. देखना यह है कि राजकुमार अखराल को नुकसान का खामियाजा मिल पाता है या नहीं ,या न्याय के लिए दर-दर भटकना होगा।

 

दर्जी __

राजकुमार अखरेल पिता बाबूलाल अखरेल जाति डूमार सूअरों की विद्युत विभाग की लापरवाही से तार खुले छोड़ देने व उस तार से करंट लगने से मौत हो गई ।

राजकुमार ने बताया कि जीवन यापन करने के लिए उसने सूअर पाल रखे थे ,

बिजली विभाग ने कल कार्य करते हुए तार को ऐसे ही खुला छोड़ दिया , जिसमें करंट था जिसके कारण उसके चार सूअरों को करंट लगने से मौत हो गई ,

उस खुले छोड़े तार से किसी इंसान की भी मौत हो सकती है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

किसी   इंसाान पर यह घटना ना घटित हुई  हो ,लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही आज ही नहीं हमेशा ही चिंता का विषय है ।

आमजन इनकी मनमानी से वाकिफ है, अब देखना यह है कि राजकुमार को जिस प्रकार का नुकसान हुआ है, उसका खामियाजा उसे मिल पाता है या नहीं या वह अन्याय के लिए दर-दर भटकता रहेगा।
राजकुमार ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है ,यह भी देखना है कि पुलिस अब इस मामले में विद्युत विभाग के ऊपर क्या कार्यवाही करती है।