अलायंस क्लब ऊर्जाधानी डिस्टिक 167 इंटरनेशनल एवं अखिल भारतीय महिला अग्रवाल मंडल के तहत यह सावन महोत्सव का कार्यक्रम किया गया

अलायंस क्लब ऊर्जाधानी डिस्टिक 167 इंटरनेशनल एवं अखिल भारतीय महिला अग्रवाल मंडल के तहत यह सावन महोत्सव का कार्यक्रम किया गया
जिसमें रंगारंग नृत्य डांस
प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता
हौजी
झूला महोत्सव
सावन क्वीन
सावन गीत एवं सावन से संबंधित प्रशनउत्तर पूछे गए चटपटे व्यंजनों के साथ जिसमें सभी ने मिल जुलकर भाग लिया
सभी कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया गया सभी ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया
अलायन्स क्लब उर्जाधानी इंटरनेशनल डायरेक्टर पूर्व भगवती अग्रवाल के नेतृत्व में अद्ध्यक्छ बीथी सरकार, की अद्यकच्छता में,पूर्व अद्ध्यक्छ हेमा अग्रवाल,सचिव अलका यादव कार्यक्रम संयोजक पिंकी कोर ,संगीता गुरुगोस्वामी,कोषाध्यकच्छ लाडो दुआ,रेशमा मेमन,संजना स्वामी,महिला मंडल से सचिव मीना अग्रवाल,पूर्व अद्ध्यक्छ हेमा अग्रवाल,शारदा वसावतीय मनीषा अग्रवाल इत्यादि अनेको सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया
सभी को पुरस्कार से नवाजा गया
कई तरह के कार्यक्रम किए गए
जिनमें गेम्स छत्ररी में ताश फेंको प्रतियोगिता प्रथम स्थान संगीता गुरु गोस्वामी एवं दूसरे स्थान लाडो दुआ को दिया गया
प्रशन प्रतियोगिता सावन गीत में प्रथम स्थान रेशमा मेमन
सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना स्वामी द्वितीय स्थान पिंकी कौर
सिक्का सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलका यादव
जिसमें क्लब के सभी महिलाओं ने आनंद लिया