स्वर्गीय बूगल दुबे के जयंती पर पौधारोपण करते हुए उनके मित्र मंडल एवं शुभचिंतकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि*
दीपका/गेवरा नितेश शर्मा
*53 वें जन्मदिवस पर गरीबों को किया गया वस्त्र दान एवं महिलाओं को भेंट की गई साड़ी*
************
*दीपिका के विकास में स्वर्गीय बूगल दुबे के योगदान को सदैव याद रखेंगे दीपका वासी*
*********************
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका परिषद दीपका के प्रथम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बूगल दुबे की 53 वीं जन्म जयंती आज उनके मित्र मंडल के लोग एवं शुभचिंतकों ने पौधारोपण कर मनाया। याद रहे बूगल दुबे जी एक जन नेता के रूप में दीपका अंचल में पहचाने जाते थे और वह सदैव ताम झाम और चमक-दमक की राजनीति से अपने आप को दूर रखा यहां तक कि उनके शुभचिंतक उनका जन्मदिन भव्यता के साथ मनाना चाहते थे और सदैव उन्हें जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित करते थे किंतु उन्होंने कभी भी अपने जन्मदिन में किसी प्रकार के आयोजन से स्वयं को दूर रखा हां वह अपने जन्मदिन में एक पौधा प्रतिवर्ष जरूर लगाते थे और उसका संरक्षण भी करते थे उनके हाथों से लगाए हुए 1 दर्जन से अधिक पेड़ आज दीपका क्षेत्र में तैयार हो गए हैं जो जनमानस को छाया एवं फल भी दे रहे हैं उनकी इसी सोच को ध्यान में रखते हुए आज उनके शुभचिंतक एवं मित्र मंडल के लोगों ने पौधारोपण कर उनके जन्मदिन को मनाते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय बूगल दुबे ग्राम पंचायत दीपका के सरपंच एवं दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे दीपिका के विकास की नींव रखने में उनका अहम योगदान रहा जिसको यहां के निवासी सदैव याद रखेंगे। स्वर्गीय दुबे के जयंती के अवसर पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को वस्त्र दान एवं महिलाओं को साड़ी भेंट की गई।