गणेश विसर्जन की झांकी देखने एक नाबालिग घर से निकली थी। वह अपनी सहेली व उसके दोस्त के साथ झांकी देख रही थी।

19 सितंबर _

गणेश विसर्जन की झांकी देखने एक नाबालिग घर से निकली थी। वह अपनी सहेली व उसके दोस्त के साथ झांकी देख रही थी।

इसी बीच सहेली व उसके दोस्त ने उसे स्कूल के पास रुक कर उनका इंतजार करने कहा। कुछ देर बाद वहीं खड़े युवक ने फोन पर बात करने के बाद उससे कहा कि उसकी सहेली उसे रोड के दूसरी तरफ बुला रही है।

युवक की बात सुनकर नाबालिग उसके साथ चली गई। वहां पहुंचने के बाद उसने कहा कि सहेली कहां है। इसी बीच युवक ने उसका मुंह दबा दिया और जबरदस्ती खिंचते हुए जंगल की ओर ले गया।

नाबालिग व  युवक पहले थे मौजूद

नाबालिग लड़की ने देखा कि पहले से ही जंगल में 4 और लोग मौजूद थे। इसके बाद पांचों ने उसके साथ बलात्कार किया।

वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों फरार हो गए। वहां से किसी तरह घर पहुंचकर नाबालिग ने यह बात अपने परिजनों को बताई।

नाबालिग अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार एक अन्य युवक की खोजबीन की जा रही है।