जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एवम युवा कांग्रेसी नेता शहजाद अहमद खान के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास में सहयोग कर रहे श्रम वीरो को जिनकी मृत्यु चिमनी हादसे में हुई थी उन्हें शांति पूर्ण तरीके से माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई
युवा कांग्रेस ने दिया चिमनी हादसे के मजदूर योद्धाओ को श्रद्धांजलि।
आज जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में 23 सितंबर 2009 को चिमनी हादसे में शहीद हुए हुए श्रम वीरों को शांतिपूर्ण रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
- जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एवम युवा कांग्रेसी नेता शहजाद अहमद खान के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास में सहयोग कर रहे श्रम वीरो को जिनकी मृत्यु चिमनी हादसे में हुई थी उन्हें शांति पूर्ण तरीके से माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सभी लोगों ने मिलकर मजदूर श्रम वीरों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से दुआ की एवं भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र में लाए गए पुनः नवनिर्मित प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना भी की
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला महासचिव प्रमोद मानिकपुरी जी, युवा नेता नौशाद अहमद खान जी, लेखराज राजपूत जी, राकेश साहनी जी, कार्तिक शाह, राज मानिकपुरी, उमेश दास,तथा महिला शक्ति में मुख्य रूप से नंदनी पाठक जी , कांति गुप्ता जी, उषा सोनी जी, अनीता चंद्रा जी, एवं अन्य सभी स्थानीय माताएं, युवा बंधु एवं सहयोगी गण उपस्थित रहे।