बस्तर:: जगदलपुर मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम एवम जिले के भाजपा कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा आप सभी मनाए विश्व नदी दिवस
जगदलपुर— राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम रविवार को नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के घर जाकर मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बातों को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया और कहा वैक्सीनेशन में देश ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है ।इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है । नरेंद्र मोदी ने कहा दीनदयाल जी के जीवन से हमे कभी हार ना मानने की सीख मिलती है। बच्चों में मेडिसिनल और हर्बल प्लांट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने इसका बीड़ा उठाया है जिसमे एलोवेरा, तुलसी, आंवला, गिलाय, नीम,अश्वगंधा और ब्राह्मी ही जैसे सेहतमंद मेडिकल प्लांट की उपयोगिता बताई गई है। मोदी जी ने कहा कभी भी छोटी बात को छोटी चीज को छोटी मानने की गलती नहीं करनी चाहिए ।छोटे-छोटे प्रयासों से कभी-कभी तो बहुत बड़े बड़े परिवर्तन आते हैं। देशभर में नदियों को बचाने की नहीं परंपरा यही प्रयास यही आस्था हमारी नदियों को बचाए हुए हैं। मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री किरण देव, जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, विद्या शरण तिवारी, श्रीनिवास राव मद्दी,लच्छु राम कश्यप, राजाराम तोडेम, सुरेश गुप्ता, पार्षद सविता गुप्ता,राजेंद्र बाजपई,राजा यादव, राकेश तिवारी, संग्राम सिंह राणा, अभय दीक्षित,मनोहर दत्त तिवारी,शशि नाथ पाठक, राजपाल कसेर, दिगंबर राव ,संतोष त्रिपाठी,अभिषेक तिवारी, गणेश काले, अमर झा ,आनंद झा, सुधा मिश्रा,विनोद पांडे,सूर्य भूषण सिंह, संजय चंद्राकर,भुवनेश ध्रुव, सतीश अवस्थी,संतोष बाजपई,योगेश शुक्ला,प्रेम सेठिया,विकास चाडक, जसप्रीत सिंह,अभिषेख गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।