प्रोटोकॉल का पालन की शर्त पर रविवार की आराधना करने चर्च भवन को खोलने का कलेक्टर ने दिया आदेश ,

आज दिनांक 30 9 2021 को KCWAS मसीह समाज के द्वारा कलेक्टर मैडम को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रविवारी आराधना करने चर्च भवन को खोलने की अनुमति मांगी।
जिसमें कलेक्टर मैडम ने जानकारी देते हुवे कहा कि सभी धार्मिक भवन खुल सकते हैं।
जिसके लिए KCWAS ने कलेक्टर मैडम का धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में kCWAS के सभी पदाधिकारी पास्टरों की उपस्थिति रही,जिसमें
राजेश जोसफ,हरीश मसीह,बेनी मैथ्यू,सीमा गोस्वामी,डेनियल छत्रिय, विक्टर मेमन,बरनार्ड जोसफ,जकरिया मामन, संजय मसीह,रमाशंकर पाटले ,राजकुमार दान,पीटर यीशु,सिमरन गार्डिया,सूरज दीवर,प्रमुख रहे।