कोरबा : बिजली व्यवस्थाओ मे सुधार करे विभाग : अन्यथा होगा उग्र आंदोलन / प्रशासन होगी जिम्मेदार :- हितानंद अग्रवाल
कोरबा – भाजपा पार्षदों ने आज नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में आज जनता का दर्द लेकर तुलसी नगर बिजली विभाग के सब स्टेशन पहुंच अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर संपूर्ण क्षेत्र में हो रही विद्युत से संबंधित समस्याओं बाबत ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि संपूर्ण कोरबा नगर निगम क्षेत्र में कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही हो। आए दिन विभिन्न जगहों पर वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।फ्लकचुएशन इतना ज्यादा रहता है कि लोगों के घरों के बिजली से चलने वाले सामान बर्बाद हो रहे हैं। एक तो कोरोना ने कमर तोड़ रखी है, ऊपर से घर के सामानों का नुकसान जनता कैसे बर्दाश्त करे।
संपूर्ण क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली चलती ही रहती है। किसी भी समय बिजली कट जाती है। थोड़ी सी हवा चलने पर सबस्टेशन के द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। विद्युत समस्या के समय फोन करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलते। कोई अधिकारी, कर्मचारी, जिम्मेदार व्यक्ति ध्यान नहीं देता। विद्युत दर में जो बढ़ोतरी की गई है वह भी समयाकूल नहीं है। ऐसे समय में जब लोगों के पास रोजगार के संसाधन नहीं हैं विद्युत विभाग द्वारा विद्युत दर में बढ़ोतरी कतई उचित कदम नहीं है। बिजली के बिल में भी काफी अनियमितता देखी जा रही है। विभाग द्वारा लगातार एवरेज बिल भेजा जाता है एवं कई महीनों बाद इकट्ठा बिल दे दिया जाता है। जिससे भोक्ता एक साथ बड़ी राशि जमा करने में सक्षम नहीं हो पाता। एक साथ बिजली बिल भरने पर यूनिट के निर्धारण उपरांत विद्युत बिल जारी करने में भी अनियमितता रहती है। सारी यूनिट का बिल एक ही स्लैब में निर्धारित कर दिया जाता है। स्पॉट बिलिंग की सुविधा संपूर्ण क्षेत्र में नियमित नहीं हो पा रही है। बालको एवं बाकी मोगरा जोन को पास हुए काफी दिन व्यतीत हो चुके हैं परंतु अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। यदि नए जोन का निर्माण हो जाए तो काफी समस्याएं निचले स्तर पर ही निपटाई जा सकती है। बीपीएल परिवारों के लिए एकल बत्ती कनेक्शन योजना उपलब्ध थी, उसे भी विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। उपरोक्त समस्याओं को निपटाने हेतु उचित कदम नहीं उठाए गए तो पार्षदों द्वारा जनता के साथ वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। अधीक्षण अभियंता को उपस्थित सभी विपक्षी पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया। अधीक्षण अभियंता से मुलाकात एवं ज्ञापन देने के दौरान पार्षदों में रितु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल, नारायण दास महंत, बालीराम साहू, अजय गोंड, धनश्री अजय साहू, प्रतिभा निखिल शर्मा, अनीता साकुंदी यादव एवं रविंद्र जायसवाल, अमित उपस्थित रहे।