कांग्रेस MLA की दिल्ली दौड़ पर BJP का हमला: पूर्व सीएम रमन का ट्वीट- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कॉमेडी सर्कस जारी; कौशिक बोले पितृपक्ष के बाद शायद कुछ नए संकेत आ सकते हैं

छत्तीसगढ़ में सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा? घरों पर चाय की मेज, गली-मोहल्ले और पान के ठेलों पर यही चर्चा है। प्रदेश की सियासत बड़ी दिलचस्प हो चुकी है। दर्जनों विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं। CM भूपेश बघेल का दावा कर रहे हैं कि इसे राजनीति के चश्मे से ना देखें। वहीं, विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है। अब विधायकों की दिल्ली दौड़ और प्रदेश में जारी सियासी चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है।

ट्वीट में पूर्व CM ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कॉमेडी सर्कस जारी है, ढाई साल से प्रदेश की जनता कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पिस रही है। सारे काम बंद हो गए हैं, आज प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता देख रही है कि कैसे कांग्रेस ने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष बोले- पितृपक्ष के बाद कुछ हो सकता है

दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पितृपक्ष के बाद और नवरात्र के शुरू होते ही प्रदेश में नए संकेत देखने को मिलेंगे। उन्होंने शनिवार को भारतीय कुछ जनता पार्टी के कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जैसे-जैसे पितृपक्ष समाप्ति की ओर है, वैसे-वैसे कांग्रेसियों की बेचैनी बढ़ गई है। नवरात्र, शायद कोई नया संकेत लेकर आए।

विधायकों के दिल्ली दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अचानक सारे विधायक सरकारी काम का बहाना बनाकर दिल्ली चले गए। पता नहीं इतने सारे लोगों को दिल्ली में किस तरह का सरकारी काम आ गया। जनता ने 70 सीटें कांग्रेस को विकास के लिए दी थी, मगर प्रदेश में अस्थिरता का माहौल है। यहां से विधायक दिल्ली पहुंच जाते हैं और हालत यह है कि दिल्ली में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनसे मुलाकात नहीं करता।