छत्तीसगढ़ : ट्रांसपोर्टरो के हड़ताल पर परिवहन मंत्री की चुप्पी व गंभीर ना होना निंदनीय -सूरज उपाध्याय प्रदेश सहसंयोजक आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ /रितेश गुप्ता::- आम आदमी पार्टी ने आज परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को एक ज्ञापन सौंप मांग की है कि पिछले 13 सितंबर से चल रहे ट्रांसपोर्टरो के हड़ताल को बंद करवाने पहल करें व मालभाड़े को बढ़ाये जाने की मांग पर विचार कर उचित कदम उठाया जाए जिससे निर्माण कार्यो से जुड़े कई लोग आज रोजगार से वंचित होने व उनके रोजगार की समस्याओं से बचाया जा सके। सूरज उपाध्याय ने बताया जिस प्रकार सीमेंट प्लान्ट जो छत्तीसगढ़ के बाहर से है उनके द्वारा रेल मार्ग से परिवहन किया जा रहा है इससे सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है GST के माध्यम से साथ ही प्रदेश के निर्माण कार्य से जुडे मजदूरों पर रोजगार न होने का खतरा मंडराने लगा है और यह सब सरकार की उदासीन रवैय्ये की वजह से उत्पन्न हो रही है। परिवहन मंत्री के मध्यस्थता के बाउजूद सीमेंट प्लांट के द्वारा मनमानी की जा रही है उसमें मंत्री जी की चुप्पी संदेह को जन्म दे रही है इतने दिन के हड़ताल के बाद भी इसे वे गंभीरता से नही ले रहे है वो बेहद निंदनीय है।
डीजल के दाम बढ़ने की वजह से सीमेंट की ट्रांसपोर्टिंग करने वाले ट्रांसपोर्टरो ने फरवरी माह में अपना भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर लगभग एक माह तक हड़ताल पर थे जिसके बाद सरकार की मध्यस्थता के उपरांत 23 मार्च को माल भाड़ा बढ़ाने हेतु सहमति बनी उस वक़्त डीजल के दाम लगभग 75 रु. था परंतु जिस प्रकार डिजल के दाम लगातार बढ़ते हुए आज 100/- तक पहुच जाने के बाद दोबारा ट्रांस्पोर्टरों द्वारा माल भाड़ा बढ़ाने हेतु सीमेंट प्लान्ट के प्रतिनिधियों से बात की व उनके राजी न होने पर दोबारा पिछले माह की 13 सितंबर से हड़ताल पर है व अभीतक कोई हल नही हो पाया। उत्तम जायसवाल ने कहा की सीमेंट का परिवहन लगभग एक महीने से बंद है लाखो परिवार की रोजी रोटी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय से जुड़ी हुई है सरकार इस ओर गंभीर नही है प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री सीमेंट कंपनी के मालिकों के पक्ष में खड़े हुए दिखाई दे रहे है जबकि उन्हें छत्तीसगढ़ के लाखो परिवार से जुड़े रोजगार पर गंभीरता दिखते हुए त्वरित निर्णय लेना चाहिए ! उन्होंने आगे कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है यदि इसके बाद भी परिवहन मंत्री इस गंभीर मामले पर कोई ठोस कदम नही उठाते तो आम आदमी पार्टी जल्द परिवहन मंत्री मो.अकबर के बंगले के घेराव करेगी । आज ज्ञापन सौपने मुख्यरूप से प्रदेश सहसयोजक सूरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल,प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर ,एम एम हैदरी,महेंद्र बिसेन मौजूद रहे ।