गुजरात : मोहब्बत की दर्दनाक कहानी, सूटकेस मे मिली प्रेमिका की लाश और गोशाला में उसका मासूम; खुलासा
गांधीनगर: नवरात्रि के पावन पर्व में लोग संतान प्राप्ति के लिए दिन-रात देवी मां की आरधना करते हैं। लेकिन गुजरात के गाधीनगर में एक पत्थर दिल बाप की जो शर्मनाक करतूत सामने आई है, हैरान करने वाली है। जहां आरोपी पिता ने पहले तो अपने बेटे की मां की हत्या की। इसके बाद बेटे से भी छुटकारा पाने के लिए मासूम को रात में एक गौशाला में छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया।
डेढ़ साल बच्चा जब पेथापुर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर की गौशाला में लावारिस हाल में मिला तो हड़कंप मच गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर मासूम बच्चे की फोटो वायरल कर उसके परिवार तक पहुंचने के लिए लोगों ने मुहिम शुरू कर दी। वहीं इस मामले की जानकारी गुजारत के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी तक जा पहुंची। उन्होंने तत्काल मासूम बच्चे के पिता की खोजबीन के लिए करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगा दिए।
होम मिनस्टर के आदेश के बाद सैंकड़ों पुलिसकर्मी एक्शन में आए और गोशाला से शुरू करके गांधीनगर शहर के करीब 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें दिखाई दिया कि शुक्रवार रात 9 बजे एक अज्ञात शख्स बच्चे को लेकर आया और मंदिर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस कार के नंबर के आधार पर उस तक पहुंची तो आरोपी कोई और नहीं बच्चे का पिता सचिन दीक्षित ही निकला। आरोपी के मोबाइल नंबर पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। तो पता चला कि आरोपी राजस्थान के कोटा में पहुंच चुका है। पुलिस ने कड़ी मेहनत करके 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा और वापस कोटा से गांधीनगर लेकर आई। आोरपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में बताया कि यह बेटा उसकी प्रेमिका हिना की कोख से जन्मा है। जिसका नाम शिवांश है और वह डेढ़ साल का है। आरोपी ने बताया कि मैं पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन दो साल पहले गांधीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान हिना से मुलाकात हुई और प्यार हो गया। दिन में आधा सामय में अपनी पत्नी के साथ बिताता था तो आधा समय हिना के साथ रहता था। सचिन ने बताया कि हिना पिछले कुछ दिन से लगातार शादी करने के दबाव डाल रही थी। वह बार-बार एक ही जिद करती कि पत्नी को तलाक देकर उसके साथ रहने लगूं। इसी बात पर दोनों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। लेकिन शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने हिना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को एक सूटकेस में भरकर गांधीनगर से काफी दूर फेंक आया। इसके बाद बच्चे को गौशाला में छोड़ दिया। मासूम बिलखता रहा, लेकिन आरोपी को कोई दया नहीं आई।
जब गौशाला के बाहर लोगों ने रोने की आवाज सुनी तो भीड़ जुट गई। इसी दौरान स्थानीय पार्षद दीप्ति पटेल खुद बच्चे को गोद में उठाकर उसकी देखभाल की। जब तक आरोपी पकड़ा नहीं गया पार्षद ने बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी संभाली। इतना ही नहीं शुक्रवार रात को ही गांधीनगर सिविल अस्पताल में बच्चे की मेडिकल जांच कराई।