रायपुर : भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर)के महानिदेशक को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए दिया गया आमंत्रण

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक श्री दिनेश पटनायक और उपमहानिदेशक श्री चिन्मय नायक को आज संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। श्री अन्बलगन ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों की आदिवासी संस्कृति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने अधिकारियों ने इस आमंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।