‘हसदेव अरण्य’ पर सीएम बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी कि वे आदिवासियों से चर्चा करें…

रायपुर : हसदेव अरण्य क्षेत्र को बचाने के लिए पदयात्रा पर निकले आदिवासियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर डॉ. रमन सिंह ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जवाबदारी है कि वे आदिवासियों की सुनें…रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा कि उनका ऐसा दरबार है, जहां कोई पहुंच नहीं पाता. आदिवासी संगठन यदि मिलने जाता है तो उन्हें धक्का मार दिया जाता है. सिलगेर की घटना सरकार की उदासीनता को साबित करती है. वनवासियों की मौत हो गई और कोई झांकने तक नहीं गया. कोई उनकी बात तो सुने. सीएम की यह जवाबदारी है कि वे ध्यान दे …!