पोड़ी उपरोड़ा : जनपद सदस्य पति ने सचिव को दी जान से मारने की धमकी

पोड़ी उपरोड़ा : कुटेशर नगोई के सचिव ने निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव की जानकारी जनपद सदस्य को वाट्सअप में दे दी. इस दौरान प्रस्ताव की संख्या का जिक्र करने में चूक हो गई. . जिससे बौखलाए जनपद सदस्य पति ने मोबाइल पर जमकर गाली गलौच कर दी. मामले की शिकायत सचिव ने आडियों सहित पुलिस और प्रशासन से की है.

मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई की है. यहां सचिव के पद पर कुमार सिंह कंवर पदस्थ हैं उन्होंने पंचायत में 4 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन किया था. ग्राम सभा में पंचायत के सरपंच अनिता ओड़े के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थे. चर्चा के दौरान क्षेत्र क्रमांक 17 के जनपद सदस्य पति व कथित विधायक प्रतिनिधी राजकुमार महंत ने सचिव पर विकास कार्य स्वीकृत नही कराने का आरोप लगाना शुरू कर दिया सचिव समेत कुछ अन्य लोगों ने पूर्व में कई मर्तबे प्रस्ताव तैयार कर उन्हें देने की बात कही गई. जिसकी जानकारी कथित विधायक प्रतिनिधी द्वारा मांगी गई दूसरे दिन सचिव ने जनपद सदस्य को प्रस्ताव की संख्या वाट्सअप कर दिया गया. सचिव ने वास्तविक संख्या लिखने में चूक हो गई. यह बात जनपद सदस्य के पति को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने सरपंच पति को काल कर सचिव से गाली गलौच करते हुए मारपीट की धमकी तक दे डाला. इसकी भनक सचिव को लग गई. उसने किसी तरह गाली गलौच व धमकी से भरे ऑडियों भी हासिल कर लिया. इस ऑडियों के साथ सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा से की है.