गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्पीकर हाउस जाकर डॉ चरणदास महंत को उनके 3 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिए दी बधाई कहा-“सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी सदस्य भी उनके सादगी व व्यवहार के कायल”

विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्पीकर हाउस जाकर डॉ चरणदास महंत को उनके 3 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिए दी बधाई कहा-“सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी सदस्य भी उनके सादगी व व्यवहार के कायल”

गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी स्पीकर हाउस जाकर उनके तीन वर्ष के सफलतम कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर जीपीएम जिले के प्रभारी व छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी साथ रहे। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि माननीय महंत जी जिस प्रकार से सदन को विगत 3 वर्षों से जिस तह एक अभिभावक की तरह चलाया वह काबिले तारीफ है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि डॉ महंत जी ने सदन को हंसी ठिठोली के साथ गंभीरता के साथ सामान्य रूप से संचालित किया। उन्होंने कहा कि डॉ चरणदास महंत अपने सरल सहज व सादगी के लिए पूरे सदन में लोकप्रिय हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपने अभिभावक के तौर में देखता हूं और उनका आशीर्वाद मेरे सहित पूरे मरवाही क्षेत्र को मिलता रहेगा।विधायक ध्रुव ने कहा कि सदन में हमारे पार्टी के साथ साथ विपक्षी नेता भी उनके व्यवहार के कायल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जिस प्रकार छत्तीसगढ़ का विधान सभा सदन विगत वर्षो से निर्बाध रूप से चला वह सदन में नई परंपरा की सुरुवात है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष के गरिमामयी पद पर सभी सदस्यों से समान व्यवहार कर अपने पद को और उज्वलित व गौरान्वित कर रहे हैं। उन्होंने उनके 3 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिये उन्हें बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की । इससे पूर्व विधायक डॉ केके ध्रुव रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र की सगाई में जाकर वरवधु को आर्शीवाद भी दिया।