कोरबा जनपद CEO राधेश्याम मिर्झा के खिलाफ कलेक्टर ने की कार्यवाही गबन मामले मे नोटिस जारी पढे पुरी खबर…..

कोरबा/जशपुर-शिक्षा विभाग के तात्कालीन पत्थल गाँव मंडल संयोजक राधेश्याम मिर्झा के विरुद्ध शिकायत है कि एक साल पहले अन्यत्र जगह तबादला होने के बावजूद इन्होंने न तो सरकारी क्वार्टर खाली किया है न ही मंडल संयोजक पदस्थी के दौरान आदिवासी छात्रों और छात्रावासों को वितरित किये जाने वाले सामानों का वितरण किया गया है । शिकायतकर्ता के मूताबिक इनके पत्थल गाँव स्थित सरकारी क्वार्टर में तकरीबन डेढ़ लाख की ऐसी सामग्री पड़ी हुई जिसे छात्रावासों में वितरण करने लिए दिया गया था लेकिन उसे वितरित न कर उन्होंने अपने सरकारी क्वार्टर में रख लिया है और इसके बाद न तो सामान उन्होंने कमरे से बाहर निकाला न ही उन्होंने सरकारी कमरा खाली किया।