कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 16 को… आज रात दिल्ली जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, उत्तरप्रदेश चुनाव के साथ उपचुनावों पर होगी चर्चा, संगठन में फेरबदल के भी आसार
रायपुर, 15 अक्टूबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के दौरे पर जाएंगे। वे विजयादशमी पर आयोजित होने वाले राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रात 10 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 16 अक्टूबर की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीएडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ-साथ उपचुनावों की रणनीति बनाई जाएगी। राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी आ सकता है, क्योंकि लंबे समय से कांग्रेस के नेता राहुल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यह प्रस्ताव रख चुके हैं। बैठक में संगठन में फेरबदल पर भी बात हो सकती है।