महादेवडाँड़,कुर्रोग सहित कई गांव के लोग बिजली के आंख मिचौली से तंग आकर युवा कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री के नाम लिखे पत्र

→बगीचा- बगीचा तहसील के ग्राम पंचायत सहित कुर्रोग,महादेवडाँड़ सहित करीब दर्जनों ग्राम पिछले कई दिनों से बिजली के आँख मिचौली खेल से परेशान हो गए हैं।कई जगह क्षेत्र में बिजली के परेशानियों पर शिकायत भी कर चुके परंतु कहीं भी ग्रामीणों का समस्या समाधान होने के बजाय समस्या बढ़ता दिख रहा है।यह क्षेत्र उबड़ खाबड़ पहाड़ी,जंगल है,बिजली कब आता है कब चले जाता है ग्रामीणों को समझ में नही आ रहा है।रात के अंधियारे में कई प्रकार जहरीले सांप,कीड़े मकोड़े सहित जंगली जानवरों का भी हमेशा खतरा बना रहता है।क्षेत्र में कई बार जंगली जानवरों सहित सांपो जनहानि की शिकायत भी हो चूका है।

*बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार नही करते*
क्षेत्र के लोग बिजली समस्या को लेकर जेईई सहित विभाग के कमर्चारियों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन साहब तो साहब होते हैं।विभाग के लोग ग्रामीणों से दबाव पूर्ण व्यवहार करने से भी परेशान हो गये हैं।बिजली के आँख मिचौली के खेल को लेकर ग्रामीणों ने जहाँ उचित समझे शिकायत कर के देखे परंतु समाधान होने के बजाय समस्या बनते जा रहे है।

*पिछले 15 दिनों से 3 घंटे बिजली लाइन को काट दिया जा रहा है*
विगत दिनों 3 दिन तक इस क्षेत्र के दर्जनों गांव में अँधेरा छाया रहा किसी तरह लाइन को को सुधारा गया था लेकिन अब हर रोज दोपहर के बाद 3 घंटे काटा जा रहा है आखिर इसी क्षेत्र आम जनताओं के साथ ही ऐसा क्यों किया जा रहा है।

*प्रभारी मंत्री को लिखे पत्र में कहा साहब यहाँ पदस्थ सभी कर्मचारियों को हटाकर दूसरा कर्मचारी को लाया जाये साथ ही महादेवडाँड़ कस्बा और इस क्षेत्र को अलग फीडर से जोड़ा जाय ताकि क्षेत्र की छोटी मोटी समस्या से निजात मिल जाता।*

क्षेत्र के बिजली समस्या को सुन संजय पाठक जिला महासचिव युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आज जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के नाम तहसीलदार टी डी मरकाम को ज्ञापन सौंपते संजय पाठक ने कहा ग्रामीणों के साथ हर कर्मचारियों का बर्ताव अच्छा होना चाहिए,कर्मचारी ग्रामीण आम लोगों के साथ यदि भेद भाव के भावना से काम करेंगे हम बर्दास्त नही करेंगे कहते हुए कहा क्षेत्र में काफी दिनों से बिजली की समस्या का शिकायत आ रहा था।अगर जल्दी से इस क्षेत्र के बिजली समस्या को नही सुधारा गया तो युवा कांग्रेस आंदोलन चक्का जाम करने मजबूर हो जायेंगे।ज्ञापन सौंपने बबलू मिंज,विवेकानंद दास महंत ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बगीचा,रोहिताश भगत,दुर्गेश वर्मा,कपिल दास, समीर अख्तर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।