पोड़ी उपरोड़ा : सरपंच , सचिव की मनमानी से जनता परेशान, जनपद सदस्य ने सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप।
सरपंच सचिव की मनमानी से जनता परेशान,जनपद सदस्य ने सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप।
कोरबा :- पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई के सरपंच सचिव पर जनपद सदस्य ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पोड़ी उपरोड़ा जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 के जनपद सदस्य फुलेश्वरी राजकुमार महंत ने जनपद सीईओ कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को सरपंच सचिव की मनमानी के संबंध में जांच हेतु आवेदन पत्र सौंपा है
जनपद सदस्य ने बताया कि सचिव कुमार सिंह कंवर से ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई की जनता परेशान हैं सरपंच सचिव कुमार सिंह कवर ने मिलकर मूलभूत की राशि 14 वित्त की राशि एवं 15 वें वित्त की राशि की जानकारी ग्राम सभा में नहीं दिया जाता है एवं आय व्यय की जानकारी भी नहीं दिया जाता है एवं ग्राम सभा के बिना अनुमोदन के अपनी निजी पूंजी जैसे पैसे को खर्च करते है फर्जी प्रस्ताव से काम कराते हैं उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच द्वारा वर्तमान सरपंच को चार्ज में नगद 12 लाख रुपए का बचत राशि दिया गया है उसका भी जानकारी नहीं दिया जा रहा है जो भी कार्य हो वह अपने मर्जी से करते हैं सभा के बिना अनुमोदन के फर्जी प्रस्ताव बनाकर सरपंच सचिव द्वारा कुटेशर नगोई का रेत घाट का प्रस्ताव दे दिया गया एवं ग्राम बरतराई का समग्र विकास योजना से 5, लाख रुपये का सीसी रोड स्वीकृत हुआ था जो की प्रथम किस्त ₹2 लाख रुपये जमा हुआ था जोकि ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई के सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी प्रस्ताव बनाकर पैसे को आहरण कर खर्च भी कर दिया गया है एक भी सामग्री नहीं खरीदा गया है और सरपंच सचिव की इस कारनामे की न जानकारी ब्लॉक से संपर्क कर बैंक में पता किया गया तब यह जानकारी मिला कि ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई के सरपंच सचिव द्वारा उक्त राशि को आहरण कर लिया गया है वर्तमान में कुमार सिंह सचिव 2 ग्राम पंचायत मैं पदस्थ है मुख्यालय ग्राम पंचायत तुमान है और प्रभार ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई में हैं इस सचिव से ग्राम पंचायत तुमान के सरपंच एवं आम जनता भी परेशान हैं इनके द्वारा ग्राम पंचायत का कार्य जवाबदारी से नहीं किया जाता है इस सचिव को शासकीय राशि का दुरुपयोग करने पर दोषी पाए जाने पर वसूली करने की अनुरोध किया गया है जनपद सदस्य के द्वारा उच्च स्तरीय जांच श्री कलेक्टर महोदय कोरबा, एवं जिला पंचायत मुख्यालय कोरबा, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोंडी उपरोड़ा को आवेदन पत्र देकर अवगत कराते हुए जांच की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि यह खबर के बाद प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है