मरवाही : ग्रामीण बैगाओं की समस्या जानने 3 किमी पैदल ही चल पड़े..: विधायक डॉ के के ध्रुव

मरवाही: मरवाही विधायक माननीय डॉ केके ध्रुव आज मरवाही विधानसभा के अंतिम छोर में स्थित गौरेला विकास खण्ड के बैगा गांव सल्हेघोरी के दौरे में रहे ।यहाँ उन्होंने आज एक जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जनजातीय समुदाय उपस्थित रहे।  यहाँ उन्होंने ग्रामीणों की मांग में स्कूल मोहल्ले में नलकूप खनन की घोषणा की। इसके उपरांत उन्होंने सल्हेघोरी के छिरहिटटी मोहल्ले में पेयजल की समस्या को देखने के लिए 3 किमी पैदल चलकर वहाँ उपलब्ध छिंदपानी जलस्रोत ( नाले) को देखा और अधिकारियों को इस जल स्रोत को एकत्रित करने के लिए बांध बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जल मिशन अंतर्गत पानी का फिल्टर प्लांट लगाकर पाइप से सल्हेघोरी के उक्त मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति  करनवाने की बात कही। अपने दौरे में उन्होंने साल्हेघोरी के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञानू बैगा की मांग पर सल्हेघोरी में नवीन प्रायमरी स्कूल भवन के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की मांग पर मप्र को जोड़ने वाली एक सड़क का प्रस्ताव भी वन विभाग को तत्काल भेजने की बात कही ताकि सीघ्र ही सड़क का निर्माण हो सके और कम दूरी तय करके ही आवागमन चालू हो सके।

अपने उद्बोधन में उन्होंने बैगा जनजातीय के उत्थान के लिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शाशन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक देने की बात कही।उन्होंने इन जनजातीय गांवो में स्वास्थ्य सुविधाओं व पेयजल की समस्याओं के निराकरण का विस्तार करने की बात कही।सभा समाप्ति के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने जनजातीय समुदाय के मितानिन कलावती बैगा के यहां भोजन भी ग्रहण किया।आज के इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जनपद पंचायत गौरेला की अध्यक्ष ममता पैकरा,जनपद सदस्य सविता राठौर,गुंजन राठौर, मुद्रिका सिंह,साल्हेघोरी के सरपंच व सचिव ,पप्पू नरवरिया,कामता राठौर,ज्ञानू बैगा ,लक्ष्मण राठौर व अन्य ग्रामीण जन सहित जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,आरईएस के एसडीओ एन सरकार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व विधायक डॉ केके ध्रुव जनपद पंचायत गौरेला के सभागार में जनपद के सामान्य सभा के बैठक में भी भाग लिया था।