गौरेला पेंड्रा मरवाही: गृहमंत्री के आदेश का माखौल, आबकारी विभाग के नाक के नीचे ढाबा में अवैध शराब की बिक्री,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के आबकारी अधिकारियों द्वारा गृह मंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। आबकारी विभाग को सिर्फ अधिक राजस्व से मतलब है। शराब कहां बिक रही है कौन बेच रहा है इससे उसका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसा ही कुछ इन दिनों गौरला पेंड्रा मरवाही जिले में चल रहा है। जिले के एक दो नहीं बल्कि अधिकांश ढाबे में डिमांड के हिसाब से शराब मिल ही जाएगी। शराब की सप्लाई से लेकर ब्रिकी तक का जिम्मा अबकारी विभाग का है मगर विभाग शुतुरमुर्ग बनकर आंख मूंदे हुए है अब इंतजार है तो सिर्फ पुलिस कार्रवाई का ।
जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर के अंदर ही गौरेला , पेंड्रा में कई ढाबा स्थित है जहां बताया जा रहा है कि ढाबे में लोगों को खाना के साथ शराब परोसा जाता है। जहां बेखौप होकर खुले आम लोगों को शराब पीने के लिए जगह दी जाती है। आबकारी विभाग के अधिकारी खुलेआम अवैध शराब बिक्री को अनदेखा करते है।
गृह मंत्री ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए थे आदेश
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि अवैध नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। आबकारी विभाग को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करनें का अधिकार है। मगर अपने दायित्वों से बचने के लिए हमेशा विभाग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करता है। विभाग की मौन सहमति के बाद लाखों के अवैध शराब जिले के ढाबे में खुले तौर पर बिक रही है।