इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित तेजतर्रार आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की नई एसपी,”
गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश में नई सरकार गठित होते ही पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। देर रात प्रदेश भर के 45 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला हुआ है , सरकार ने भारी पैमाने पर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. इसी कड़ी में गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी योगेश पटेल का तबादला हो गया है. अब उनके स्थान पर जीपीएम की नए पुलिस अधीक्षक के रूप में भावना गुप्ता को भेजा गया है. जो अब जिले की कमान संभालेंगी, इससे पहले भावना गुप्ता बेमेतरा में पदस्थापित थी,
“इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित आइपीएस भावना गुप्ता,”
छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की IPS भावना गुप्ता IACP अवार्ड से सम्मानित है। भावना गुप्ता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS हैं । उन्हें प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 IACP पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है। उन्हें यह अवार्ड 17 अक्टूबर को अमेरिका के सेंडिगो सिटी में प्रदान किया गया था,
“हमार लाडली हमर मान अभियान” के ‘हिम्मत’ कार्यक्रम
भावना गुप्ता बेमेतरा से पूर्व सरगुजा और सूरजपुर की एसपी रह चुकी हैं। उन्हें यह सम्मान मुख्यमंत्री की बहु प्रतीक्षित “हमार लाडली हमर मान अभियान” के अंतर्गत हिम्मत कार्यक्रम चलाने के लिए मिला है। सूरजपुर व अंबिकापुर में पदस्थापना के दौरान एसपी भावना गुप्ता ने यह इनीशिएटिव प्रोग्राम चलाया था। इसके तहत आठवीं से लेकर बारहवीं तक की छात्राओं व नारी निकेतन में रहने वाली महिला अपराधों से पीड़ित महिलाओं का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता था।
ट्रेनिंग में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ ही उन में आत्मविश्वास पैदा किया जाता था। ट्रेनिंग में युवतियों व महिलाओं के हुनर को भी निखारा जाता था। सभी प्रोग्राम में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता वह महिला अधिकारों के प्रति जानकारी भी दी जाती थी, महिला अपराधों से पीड़ित होकर अपना आत्मविश्वास खो चुकी और समाज के मुख्य धारा से कट चुकी महिलाओं में समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनमें आत्मविश्वास जागृत किया जाता था।
डॉ भावना गुप्ता को इसी हिम्मतवाला कार्यक्रम के लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) अवार्ड मिला था,