छत्तीसगढ़ की त्रस्त जनता की ओर से अमित जोगी ने दी मुख्यमंत्री को बधाई : आईएएनएस के सर्वे रिपोर्ट पर अमित जोगी की प्रतिक्रिया।
छत्तीसगढ़ की त्रस्त जनता की ओर से अमित जोगी ने दी मुख्यमंत्री को बधाई
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज
देश के अव्व्ल मुख्यमंत्री ? अमित जोगी ने दी अलग अंदाज में मुख्यमंत्री को बधाई
आईएएनएस के सर्वे रिपोर्ट पर अमित जोगी की प्रतिक्रिया।
✍? रायपुर,छत्तीसगढ़, दिनांक 19 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी कर देश के दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जैसे दिग्गज मुख्यमंत्रियों को पछाड़ते हुए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अव्व्ल घोषित करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, तंज कसते हुए तथा मुख्यमंत्री जी को अलग अंदाज में बधाई देते हुए कहा देश के अव्वल मुख्यमंत्री जी को छत्तीसगढ़ के समस्त शराब से रोज़ाना प्रताड़ित माताओं बहनों और बेटियों, पढ़े-लिखे बेरोज़गारों, सालों से समर्थन मूल की अधूरी किश्तों, कर्जा माफ़ी के खोखले वादे और कालाबाज़ारी से व्याकुल किसानों, लाखों अनियमित कर्मचारियों, आवास-हीन ग्रामीणों, नक्सल हिंसा और उद्योगपतियों को दी खदानों से विस्थापित होने जा रहे आदिवासियों, ध्वस्त धर्म स्थलों और तिरस्कृत मान्यताओं के विभिन्न समुदाय के अनुयायियों और समांतर BST और महंगाई के बोझ से दबे आम नागरिकों, व्यापारियों और अधिकारियों की तरफ़ से गाड़ा-गाड़ा बधाई!
अमित जोगी तंज कसते हुए कहा अगर इस सूची में किसी को भूल गया हूँ, तो उनकी तरफ़ से भी मैं यशस्वी मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूँ।
अमित अजीत जोगी
(प्रदेश अध्यक्ष)
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)