जरा संभलकर… बिलासपुर की सड़क पर लुटेरे:राशन का सामान लेने गई महिला के गले से चेन लूटी; एक माह में लूट की 8 वारदातें

जरा संभलकर… बिलासपुर की सड़क पर लुटेरे:राशन का सामान लेने गई महिला के गले से चेन लूटी; एक माह में लूट की 8 वारदातें

लूट के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करती पुलिस की टीम

बिलासपुर में लुटेरों का बाइकर्स गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। फिर लुटेरों ने शुक्रवार देर शाम एक महिला के गले से चेन लूट ली। महिला किराना का सामान लेने के लिए गई थीं। 24 घंटे के दौरान चेन स्नेचिंग की यह दूसरी वारदात है। जबकि पिछले एक माह में आधा दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातें हो चुकी हैं। इस बार तोरवा थाना क्षेत्र में हुई है।

देवरीखुर्द निवासी जी कलावति राव गृहणी हैं। शुक्रवार शाम करीब 6.45 बजे वह स्कूटी से राजा डेयरी के बाजू में स्थित मां शारदा किराना दुकान से सामान लेने गई थीं। सामान लेने के बाद जैसे ही स्कूटी के पास पहुंची तभी काले रंग की बाइक से हेलमेट लगाए दो युवक पहुंचे। पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और झपट्‌टा मारकर चेन खींच ली और भाग निकले।

एक माह में आधा दर्जन से अधिक लूट

आंकड़ों पर गौर करे तो अभी एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं हो चुकी है। इनमें सरकंडा व सकरी में एक-एक व सीपत जैसे ग्रामीण क्षेत्र तीन जगहों पर लूटपाट हुई थी। इस इलाके में भी लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अपना शिकार बनाया था। लेकिन, अब तक इस गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

 

यहां-यहां हुई लूट

2 अक्टूबर -सीपत क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी से की लूटपाट

6 अक्टूबर – जशपुर से लौट रहे कार सवार युवक देर रात सीपत क्षेत्र के जांजी के पास सो गए थे। उसी समय अंधेरे में कुछ युवक आए और उनके साथ लूटपाट कर दिया।

8 अक्टूबर को सकरी क्षेत्र में महिला से पर्स लूट लिया गया था। रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर लुटेरों की पतासाजी कर रही है।

10 अक्टूबर को निधि तिवारी के साथ नेहरू चौक में लूट की वारदात हुई थी। युवक उससे पर्स लूटकर ले गए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

13 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा देखने निकली दो महिलाएं कोतवाली क्षेत्र में लूट की शिकार हो गई थी। लुटेरों की पुलिस पतासाजी कर रही है।

14 अक्टूबर – सरकंडा के देवनंदननगर के आयकर अधिकारी के साथ कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में लूटपाट हुई थी। उन्हें रोककर मारपीट कर पर्स से रूपये लूट लिए गए थे।

17 अक्टूबर- सिविल लाइन के उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास दो श्रमिकों से आटो चालकों ने लूटपाट किया था। आरपीएफ की टीम ने आटो चालकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

21 अक्टूबर : तारबाहर क्षेत्र के क्रांतिनगर में महिला से चेन स्नेंचिंग की थी।