पोडी उपरोडा विकास खंड के ग्राम पंचायत बिंझरा मे संपन्न हुआ रोका छेका कार्यक्रम

पोड़ी उपरोड़ा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंझरा मे शनिवार को शासन की महत्वपूर्ण ग्राम सुराजी योजना के तहत रोका छेका कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया गया था , जिसमे मुख्य अतिथि विधायक महोदय श्री मोहित राम केरकेट्टा , विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोषी पेन्द्रो(जनपद अध्यक्ष), श्रीमती रामप्यारी जाखड़ (जनपद उपाध्यक्ष), श्रीमती प्रीति कँवर (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती अनीता यादव (जनपद सदस्य), श्री प्रदीप जायसवाल (जनपद सदस्य), श्री रविंद्र सिंह ठाकुर (जनपद सदस्य), कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती चन्द्रिका देवी पोर्ते द्वारा की गयी एवं उपस्थित श्री शंभुशरण सिंह (ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष) एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार पोर्ते एवं पंचायत के सदस्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे तथा प्रशासन स्तर के अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार राठौर (सी.इ. ओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा), श्री सी.बी. सिंह (एस. डी. ओ. जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा), श्री कर्मवीर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एवं लाइन विभाग क़ृषि विभाग, पशु विभाग, उद्यान विभाग, एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपास्थित रहे ।।