कटघोरा वनमंडल मे डीएफओ के अशंवेदनशिलता ने एक वरिष्ठ रेंजर का वित्तीय पावर छिनकर अपने खास रेंजर को दिया प्रभार वरिष्ठ रेंजर के.डी घृतेश ने आलकमान से की अपील

कटघोरा-शुर्खियो मे कटघोरा वनमंडल डीएफओ के ज्वाइन करने के बाद से भ्रष्टाचार चरम पर है वरिष्ठ रेंजर केडी घृतेश को डीएफओ समा फारूकी ने इसलिये वित्तीय चार्ज से हटा दिया की कार्यो का संपादन सही ढंग से नही हो रहा है जबकी के.डी घृतेश वनमंडल कटघोरा मे बतौर रेजर पदस्थ हुये थे और उसके तुरंत बाद उनका प्रमोशन एसडीओ पद पर हुआ लेकीन प्रभार नही मिलने के कारण वह रेंजर ही थे वह एतमा नगर परिक्षेत्र मे पदस्थ है लेकिन डीएफओ को वरिष्ठ रेंजर मे लापरवाही दिखी और उन्होंने आपने खाश रेंजर मृत्युंजय शर्मा को एतमा नगर परिक्षेत्र का वित्तीय भार दे दिया मृत्युंजय शर्मा पुर्व मे ही रेल कारीडोर मे पेड कटाई मामले मे करोडों रूपये का फर्जी बिलबाउचर बनाकर आरोपों मे घिरे है और उन्हे वित्तीय चार्ज देकर और घोटाले को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है वनमंडल कटघोरा मे भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी चरम पर है डीएफओ की अशंवेदनशिलता भी यही दर्शाती है की वरिष्ठ रेंजर को वित्तीय पावर से हटाना।