गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने राज्योत्सव की तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने राज्योत्सव की तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 अक्टूबर 2021 /कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज सवेरे राज्योत्सव स्थल गुरुकुल स्टेडियम पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्योत्सव की भव्य आयोजन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्योत्सव स्थल में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए प्रवेश द्वार बनाने, व्हीआईपी, मीडिया एवं आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, बैरीकेट, पार्किंग सहित विभिन्न व्यस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्टेज का साइज बड़ा और मजबूत बनाने कहा ताकि नृतक दलों को असुविधा नहीं हो। उन्होंने लोगों के मनोरंजन के लिए आकर्षक साज-सज्जा के साथ मेला लगाने, फूड स्टॉल तथा जनकल्याणकरी योजनाओं पर आधारित विभागीय स्टाल लगाने कहा। राज्योत्सव के अवसर पर आतिशबाजी तथा प्रवेश द्वार पर आकर्षक रांगोली सजाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए बायो टॉयलेट, लाइटिंग, पेयजल, पुलिस सहायता केंद्र के साथ ही प्रवेश द्वार पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री चारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अपूर्व टोप्पो, सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।