कटघोरा वनमंडल रेलकारिडोर परियोजना के काटे गये वृक्षो का जड उखाड़ने को लेकर मची थी धांधली करोडो रूपये गबन कर गये रेंजर

कटघोरा वनमंडल मे भ्रष्टाचार की नयी कहानी सामने आई है वन मंडल कटघोरा अंतर्गत रेल कॉरिडोर परियोजना में लाखों वृक्षों की कटाई वन विभाग द्वारा की गई है जिसमें वृक्षों को काटकर संबंधित वन विभाग के काष्टागार भेजा गया एवं वृक्षों के जड़ों को उखाड़ने के लिए बकायदा निविदा बुलाएगी बाद में निविदा निरस्त हो गई निरस्त होने के बाद तत्कालीन वन मंडल अधिकारी द्वारकादास संत के निर्देश पर संबंधित रेंजर द्वारा जड़ों को उखाड़ने का बिल वाउचर डीएफओ कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसका करोड़ों रुपए भुगतान रेंजर को हुआ लेकिन जड़ का पता नहीं वन विभाग ने तो इस बड़े खेल में रेंजर से लेकर डीएफओ तक जमकर धांधली मचाई