वन अधिकारियों की लापरवाही हो रही प्रदर्शित ‘ जटगा कैंपा मद से बना वॉच टावर पड़ा है अधूरा टूट कर गिरने की है आशंका

रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

पोड़ी उपरोड़ा;- कटघोरा वन मंडल अंतर्गत वन क्षेत्र जटगा अंतर्गत कई ग्रामों में बना वॉच टावर जर्जर स्थिति में है ,

वन मंडल कटघोरा के जटगा रेंज के जंगलों में वॉच टावर का निर्माण किया गया किंतु आधा अधूरे काम करके वॉच टावर को छोड़ दिया गया है ,2 वर्ष के बाद भी कई ग्राम पंचायतों में बना वॉच टावर अधूरा पड़ा है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकती है टूटने पर क्योंकि वॉच टावर के आसपास जंगली जानवर व ग्रामों के जानवर जंगल में चरने जाते हैं वॉच टावर कभी भी टूट सकता है बताया जाता है कि वन परीक्षेत्र जटगा के अंतर्गत मातिन , जटगा व अन्य जगहों ग्रामों में वाच टावर का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा वाच टावर का निर्माण अधूरा छोड़ दीया है , इतने समय होने के बाद भी निर्माण का पूरा ना होना अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत को प्रदर्शित करता है ।।